कवर्धा: डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार हेतु 15 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित।

VIKASH SONI

डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार हेतु 15 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

कवर्धा, 04 अक्टूबर 2021। डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार के लिए जिले के कृषकों से 15 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र उप संचालक कृषि कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर निर्धारित प्रपत्र मे भरकर जमा किया जा सकता है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार में चयनित कृषक को 2 लाख रूपये एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। केवल एसे कृषक ही सम्मिलित होने के पात्र होंगे जो विगत दस वर्षो से कृषि का कार्य छत्तीसगढ़ में कर रहे हो, छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी हो, कुल वार्षिक आमदनी मे से न्यूनतम 75 प्रतिशत आय कृषि से हो एवं तकाबी सिंचाई शुल्क सहकारी बैंको का कालातीत ऋण न हो।
कृषि विभाग के उपसंचाल श्री मोरध्वज डड़सेना ने बताया कि कृषक का चयन एवं मूल्यांकन फसल विविधीकरण एवं उत्पादकता वृद्धि हेतु नवीन कृषि तकनीकी अपनाने का स्तर तथा उन्नत कृषि तकनीकी के प्रचार-प्रसार एवं अन्य कृषकों द्वारा अपनाने के लिऐ प्रेरित करने हेतु प्रयास, विगत तीन वर्षो में विभिन्न फसलों की उत्पादकता का स्तर तथा कृषि एवं सहयोगी क्षेत्रों में कृषक द्वारा किया गया उल्लेखनीय एवं नवोन्मेषी कार्य के आधार पर किया जायेगा। कृषि क्षेत्र में सर्वोतम कार्य करने वाले किसानों को यह पुरस्कार दिया जायेगा। ऐसा कृषक जो खेती में नवीन तकनीकी को अपनाता हो, जिसकी फसल सघनता अच्छी हो, समन्वित कृषि प्रणाली एवं फसल विविधीकरण अपनाता हो, कृषि संसाधनों का श्रेष्ठतम उपयोग करता हो तथा कृषि विपणन में जिसका योगदान हो, उसे उसे यह पुरस्कार दिया जायेगा। पुरस्कार हेतु कृषकों के आवेदन पत्र मे उल्लेखित तथ्यों का सत्यापन विकासखण्ड स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा। कृषकों का चयन जिला स्तरीय छानबीन समिति एवं राज्य स्तरीय जूरी के द्वारा किया जायेगा और उनके द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जनमानस को शांत-सौहाद्र पूर्ण माहौल पसन्द होता है , इसलिए मैं आप सबसे निवेदन करना चाहता हूँ कि किसी भी प्रकार के आवेश ,अफवाह या भ्रम में आकर किसी भी आपसी विवाद का हिस्सा न बनें।

सादर जय जोहार, शहर में सुकून और अमन हमेशा बना रहे यह हम सबका पहला प्रयास होना चाहिए। आम जनता अपने जिले शहर और गांव का माहौल की शांति कभी भंग नही चाहती। जनमानस को शांत-सौहाद्र पूर्ण माहौल पसन्द होता है , इसलिए मैं आप सबसे निवेदन करना चाहता हूँ […]

You May Like

You cannot copy content of this page