आपसी भाईचारे, सौहार्दपूर्ण वातावरण में हजरत महबूब शाह का जन्मदिन और होली पर्व मनाने की अपील

आपसी भाईचारे, सौहार्दपूर्ण वातावरण में हजरत महबूब शाह का जन्मदिन और होली पर्व मनाने की अपील
जिला स्तरीय शांति समिति का बैठक सम्पन्न
कवर्धा, 10 मार्च 2021। आगामी 11 से 13 मार्च को हजरत महबूब शाह दातार रहमतुल्लाह अलैह का जन्मदिन, 28 मार्च को होलिका दहन और 29 मार्च को रंग पर्व होली का त्यौहार आपसी भाईचारे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रशासन की ओर से आगामी 11 से 13 मार्च को हजरत महबूब शाह दातार रहमतुल्लाह अलैह जन्मदिन और 28 एवं 29 मार्च को होने वाले त्यौहारों को बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई। बैठक में कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा, डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल कुमार सिदार, एसडीएम श्री विनय सोनी, श्री प्रकाश टंडन, श्री दिलेराम डाहिरे, डीएसपी श्री बी.आर मंडावी, थाना प्रभारी श्री मुकेश सोम, पार्षद श्री अशोक सिंह, डॉ. मेहरूद्दीन मिर्जा, श्री महबुब खान, श्री अब्बदुल सईद खान एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
जिला स्तरीय शांति समिति के बैठक में कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने आगामी आगामी 11 से 13 मार्च को हजरत महबूब शाह दातार रहमतुल्लाह अलैह जन्मदिन, 28 मार्च को होलिका दहन और 29 मार्च को रंग पर्व होली का त्यौहार आपसी भाईचारे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। होलिका दहन के दिन किसी भी विद्युत तार के नीचे होलिका दहन से बचने के लिए कहा गया। बैठक में रंग पर्व के दिन हुडदंगियों, असामाजिक तत्वों और दोपहिया वाहनों में तीन सवार व्यक्तियों पर कार्यवाही करने के लिए कहा गया। बैठक में रंगपर्व बड़े ही सादगी के साथ मनाने की अपील करते हुए ज्वलनशील तथा केमिकल युक्त रंग-गुलाल से बचने के लिए अपील की गई। होलिका दहन तथा रंग पर्व के लिए कवर्धा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों तथा संवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हांकित करते हुए उन स्थलों पर पुलिस जवान और लगातार पुलिस पेट्रोलिंग करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि किसी दो लोगों की लड़ाई में समुदाय को आपस में नहीं आना चाहिए। पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा ने भी शांति की अपील करते हुए बैठक में मिले सभी सुझावों को अमल मे लाने के लिए विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आए।
समिति सदस्य के सदस्यों ने हजरत महबूब शाह दातार रहमतुल्लाह अलैह जन्मदिन, रंग पर्व होली का त्यौहार आपसी भाईचारे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने अपील किए एवं सुझाव भी दिए। समिति सदस्य के सदस्यों ने बताया कि कबीरधाम जिले में सभी धर्मो को मनाने वाले लोग यहां निवास करते है। प्रदेश में कवर्धा शहर को शांति शहर के रूप में जाना जाता है। यहां के लोगों की पहचान धर्म, जाति के आधार पर नहीं होती बल्कि यहां सभी धर्म के लोग एक दूसरे के आपसी भाईचारे और नाते रिश्ते में बंधे मिलेगें। यहां हर कोई एक दूसरे को दादा, चाचा, मामा, भैया जैसे पवित्र रिश्तों से संबोधित करते हुए दिखाई देते है। यही कवर्धा की विशिष्ट पहचान है।