अपील” जिला-पुलिस कबीरधाम (छत्तीसगढ़)।

VIKASH SONI

अपील” जिला-पुलिस कबीरधाम (छत्तीसगढ़)।

जिला पुलिस कबीरधाम सम्माननीय जिले वासियों से अपील करता है। कि भारी बारिश के कारण जिले में स्थित कई नदी नाले आदि अपने निर्धारित दायरे से काफी अधिक ऊंचाई पर बह रहे हैं। इन नदी नालों के किनारे सुरक्षा की दृष्टिकोण से संभावित स्थानो पर पुलिस बल बैरिकेड के साथ लगाया गया हैं। तथा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में नदी, नाला, जलाशय से आम नागरिकों को दूर रखने हेतु निर्देशित किया गया है। आप सभी सम्मानित जिले वासियों से आग्रह है, कि बहते नदी, जलाशय आदि के पानी में उतरने का प्रयत्न ना करें। यदि पुल/पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा हो तो उसे पार करने का प्रयास न करें। तेज बहाव वाले नदी में स्नान करने, मछली पकाने, नदी में बहते लकड़ी आदि को निकालने का प्रयास न करें अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। किसी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित पुलिस चौकी/थाना या कबीरधाम पुलिस कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर- 94279192499 या डायल 112 पर कॉल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नाबालिक बालिका से छेडछाड करने वाले आरोपी को थाना सहसपुर लोहारा पुलिस ने महज चंद घंटे के भीतर पहुंचाया सलाखों के अंदर।

थाना सहसपुर लोहारा जिला- कबीरधाम (छत्तीसगढ़)। नाबालिक बालिका से छेडछाड करने वाले आरोपी को थाना सहसपुर लोहारा पुलिस ने महज चंद घंटे के भीतर पहुंचाया सलाखों के अंदर। थाना में रिपोर्ट की भनक से क्षेत्र से भागने के फिराक मे था आरोपी। आरोपी के विरुद्ध थाना सहसपुर लोहारा में अपराध […]

You May Like

You cannot copy content of this page