Entertainment
रुबीना दिलैक के शो ‘शक्ति’ में होगी एक और नई एंट्री, ये कलाकार निभाएंगे विलेन का किरदार

कलर्स टीवी के शो ‘शक्ति’ में हाल ही में रुबीना दिलैक की एंट्री हुई है। अब एक और कलाकार इस शो का हिस्सा होने जा रहा है। जी हां, टेलीविजन अभिनेता कपिल निर्मल लोकप्रिय धारावाहिक ‘शक्ति: अस्तित्व के अहसास की’ में नकारात्मक भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।