

गुरु जंभेश्वर वन्यजीव सेवा एवं पर्यावरण विकास संस्थान विश्नोई कमांडो फोर्स के तत्वाधान में रविवार को पंडित दीनदयाल पार्क प्रताप नगर जोधपुर में पर्यावरण संगोष्ठी व सम्मान समारोह आयोजित हुआ । जिसमे पयार्वरण व वन्यजीव प्रेमी अनोप भाम्बु को पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए जिलास्तरीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज खेड़ी ,संत अनोपदास , उपमहापौर किशन लडढा, पार्षद भारत आसेरी , पार्षद प्रतिनिधि डूंगरमल चौहान , विहिप नेता राजेश दवे , सुरेश उपाध्याय , उपाध्यक्ष सोमराज भादू , विधि सलाहकार सज्जनसिंह ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया ।प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे जलवायु परिवर्तन पर चिंता व्यक्त करते हुए जल ,जंगल, जमीन को बचाने पर विचार प्रकट किया गया. धरती को बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प लेते हुए जल संकट की समस्या से जूझ रहे लोगों को जल संचय करने की अपील की गई ।