छत्तीसगढ़ी कूर्मि महिला समाज भिलाई नगर का वार्षिक अधिवेशन 14 मार्च को,


विशिष्ट प्रतिभाओं के सम्मान के साँथ होंगे विभिन्न आयोजन,
भिलाई(khabar warrior)- छत्तीसगढ़ी कूर्मि महिला समाज भिलाई नगर का वार्षिक अधिवेशन 14 मार्च 2021 ,रविवार को कूर्मि भवन सेक्टर -7 भिलाई नगर, में शाम 4 से आयोजित की गई है, जिसमे विजय बघेल, सांसद- दुर्ग लोकसभा मुख्य अतिथि होंगे ,कार्यक्रम में
विशिष्ट अतिथि ममता चन्द्राकर विधायक – पंडरिया, हेमा देशमुख
महापौर- राजनांदगांव, प्रीति देशमुख महिला अध्यक्ष- दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़, होंगे।
अध्यक्षता- लताऋषि चन्द्राकर राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष – अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा, करेंगे ।
अधिवेशन में समाज के इन विशिष्ट प्रतिभाओं का होगा सम्मान :
1. चित्रा वर्मा – डीएसपी
2. प्रणिता दिल्लीवार- खिलाड़ी हैंडबॉल
3. प्रभा चन्द्राकर- ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक
4. रामेश्वरी चन्द्रा- कोरोना वारियर्स ,
इसके अलावा कलश सज्जा, पूजा थाल सजाओ, मेहंदी प्रतियोगिता के सांथ-सांथ विभिन्न खेलकूद का आयोजन भी किया गया है ।
उक्त जानकारी संस्था की अध्यक्ष डाॅ. दुलारी चंद्राकर जी ने दी ।