सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुसुम घटा में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुसुम घटा में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुसुम घटा में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव जिसमें मुख्य अतिथि श्री विशेस र पटेल जी पूर्व गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे। श्री गणेश तिवारी जी पतंजलि किसान प्रदेश अध्यक्ष ,विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राधे श्याम चंद्रवंशी जी सहकार भारती ,जिला ग्राम भारती सचिव श्री अर्जुन वर्मा जी, शीतल वर्मा,उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे विशेसर र पटेल जी ने शिशु मंदिर की पहचान प्रत्येक भैया बहनों को हनुमान चालीसा का पाठ राम रक्षा मंत्र याद रहना चाहिए श्री गणेश तिवारी जी ने बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए पुरस्कार की घोषणा की छत्रपति शिवाजी शिक्षण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर कुसुमघटा में यह 23वां वार्षिक स्नेह सम्मेलन का कार्यक्रम था सभी बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सुवा,ददरिया करमा ,देशभक्ति गीत, राउत नाचा, गौरी गौरा, फाग गीत,एवं जागरूकता नाट्य मंच प्रस्तुत किया ।

जिसमें आसपास के ग्रामीण जन कार्यक्रम को देखकर झूम उठे ।एवं भूरी भूरी सभी ने प्रशंसा की उक्त वार्षिक उत्सव में व्यवस्थापक श्री ओमप्रकाश देवांगन जी, सहसचिव महानंद वर्मा जी ,कोषाध्यक्ष सुरेश वर्मा जी ,उपाध्यक्ष संतोष निषाद ,उत्तरा वर्मा सदस्य ,शिक्षक उत्तम वर्मा घनश्याम वर्मा श्रवण चंद्रवंशी अविनाश वर्मा विश्वामित्र वर्मा , सन्तोष, शिवनाथ यादव,सभी के द्वारा विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु 10- 10000 का सहयोग प्रदान किया गया साथ ही इस वर्ष दसवीं में राज्य टॉप टेन एवं जिला टॉप टेन में आने वाले भैया बहनों के उज्जवल भविष्य के लिए युवा पत्रकार आशुतोष चंद्रवंशी द्वारा ₹3000 समिति के सदस्य पंकज वर्मा द्वारा ₹10000 तीरथ वर्मा ₹3000 प्रदीप चंद्रवंशी जी के द्वारा ₹10000 की पुरस्कार की घोषणा की जिसमें विशेष रूप से विद्यालय के लक्ष्य पर ध्यान देने की बात कही गई ।इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य नरेन्द्र वर्मा, अशीष ,बाल्मिकी, सुधीर, सोनी, मधु, रामेश्वरी ,खेमदास जी, कमलेश विकास, आरती, पुर्णिमा संगीता, सभी आचार्य दीदी ,का विशेष सहयोग रहे एवं समस्त ग्राम वासी एवं क्षेत्रवासी रहे।
