राजनांदगांव जिले में किया गया अंजली गर्ल्स यूनियन पॉवर संस्था का शुभारंम्भ


राजनांदगांव जिले में किया गया अंजली गर्ल्स यूनियन पॉवर संस्था का शुभारंम्भ कबीरधाम जिले के राष्ट्रीय समाज सेवक संस्थापक दुर्गेश कुमार जायसवाल
कमलेश पटेल एवं सुनील साहू ,मदन पटेल ,सचिन यादव एवं समस्त समस्यों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित

जिला सचिव शंकर लाल श्रीवास
कु.शुषमा मानिकपुरी कु.गंगा कु. पुनिता कु.टिकेश्वरी यादव कु.सुषमा श्रीवास उपस्थित रहें इस संस्था का उद्देश्य है महिलाओं पर हो रही अत्याचार को रोकना जैसे बाल विवाह गर्भ पात बलात्कार दहेज प्रथा उनके अधिकारों हनन अदि एवं भारत सरकार द्वारा राष्ट्रनिर्माण को लेकर चलाये जाने वाले अभियानों सहयोग प्रदान करना नशा मुक्ति स्वच्छता अभियान सड़क सुरक्षा जल संरक्षण वन संरक्षण आदि तथा अशहाय गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता करना और आनाथ बच्चो को शिक्षा प्रदान करना 14 वर्ष तक बच्चों को पढ़ाने की ज़िम्मेदारी संस्था रहेगा दुर्गेश कुमार जायसवाल ने कोरोना महामारी के समय करीबन 450 परिवारों को काफी राशन वितरण एवं वस्त्र एवं माक्स प्रदान किये थे आप सबका सहयोग किसी की जीवन बचा सकता है मिल कर सहयोग करें अंजली गर्ल्स यूनियन पॉवर छत्तीसगढ़ जिला कबीरधाम