अंगरा लें बचाबो जनजाति परिवार ल चप्पल पहिनाबो अभियान निरंतर जारी :- अभाविप

AP NEWS आपकी आवाज:- सतीश सोनी की रिपोर्ट
अंगरा लें बचाबो जनजाति परिवार ल चप्पल पहिनाबो अभियान निरंतर जारी :- अभाविप

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कबीरधाम द्वारा दिन प्रतिदिन गर्मी एवं बढ़ते तापमान को देखते हुए एक व्यापक अभियान शुरू किया गया है। जिसकी शुरुआत दिन शुक्रवार को बैगा टोला से हुआ है। इसके निमित्त आज सरोधा स्थित ग्राम झंडी और पलानीपाट में आदिवासी बैगा बच्चों को चरण पादुका का वितरण किया गया।

प्रदेश सहमंत्री तुषार चन्द्रवंशी ने बताया कि यह अभियान ज़िले के वनांचल क्षेत्र में पुरे माह भर जारी रहेगा जिसका उद्देश्य वनांचल के बच्चों को गर्मी और लूं से बचाना है। सोचने की बात यह भी है की आजादी के अमृतकाल के बाद भी वनांचल में निवासरत जनजाति परिवार सुख सुविधाओं से वंचित हैं जनजाति बालक बालिका भीषण गर्मी में भी नंगे पैर घुमने को विवश हैं जिसको देखते हुए अभाविप जिला कबीरधाम ने अंगरा ले बचाबो जनजाति बालक बालिका मन ल चप्पल पहिनाबो की शुरुआत किया गया है।

नगर मंत्री गोपाल सिंह ने बताया कि अभाविप के आयाम कार्य स्टूडेंट फॉर सेवा मानव समाज में सेवा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यरत हैं। अभाविप सदैव यह चाहती आई है की जो हमारे पास अधिक है उसे उन तक पहुंचाया जाए जो इन सुविधाओं से वंचित हैं अभाविप लगातार इन आयामों के माध्यम से छात्र हित एवं समाज में सेवा के कार्यों का संचालन करते रहा है। इसी क्रम में आज ज़िले के सुदूर वनांचल क्षेत्र में अंगरा लें बचाबो अभियान को निरंतर सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। जो महिने भर अलग-अलग गांवों में पहुंचकर जनजाति बच्चों को चप्पल जुता एवं गर्मी से राहत के लिए विभिन्न सामाग्री भेंट करते हुए उन्हें स्कूल जाने एवं पढ़ाई के लिए प्रेरित करेगी।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश सह मंत्री एवं जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुलसी यादव, नगर मंत्री गोपाल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार यादव, स्टुडेंट फॉर सेवा प्रमुख परमेश्वर साहू, दीपेश कुंभकार, शिवा साहू, एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।