ChhattisgarhKCGखास-खबर

ग्राम केराबोरी में आंगनबाड़ी भवन ने बदली बच्चों की दुनिया

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

मनरेगा से साकार हुआ सुरक्षित और आकर्षक आंगनबाड़ी भवन का सपना

ग्रामीण एकता और प्रयास से खड़ा हुआ नन्हें भविष्य का मजबूत आधार

अभिनव पहल खैरागढ़ : ग्राम पंचायत ढोलियाकन्हार के अंतर्गत आने वाला ग्राम केराबोरी आज पूरे क्षेत्र में एक मिसाल बनकर उभरा है। वर्षों से ग्रामीणों का सपना था कि छोटे बच्चों को सुरक्षित, स्वच्छ और शिक्षण के अनुकूल वातावरण मिले। यही सपना तब वास्तविक रूप ले सका जब ग्राम सभा के प्रस्ताव पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, जिला खनिज न्यास और 15वें वित्त आयोग के अभिशरण से आंगनबाड़ी भवन निर्माण की स्वीकृति मिली। जिला पंचायत ने तकनीकी और प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की और निर्माण का ले-आउट जारी होते ही ग्राम पंचायत ढोलियाकन्हार ने पूरे मन से कार्य को गति दी।

निर्माण के लिए स्वीकृत 11.81 लाख रुपये के उपयोग से न केवल भवन खड़ा हुआ बल्कि गांव के 20 से 25 परिवारों को रोजगार भी मिला। कुल 511 मानव-दिवस का मजदूरी कार्य किया गया जिसने ग्रामीण परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान किया। गुणवत्तापूर्ण सामग्री के चयन से लेकर हर चरण में ग्रामीणों और पंचायत का समर्पित प्रयास दिखाई देता है। यह भवन केवल श्रम और संसाधनों का परिणाम नहीं बल्कि गांव की एकजुटता का प्रतीक भी बन गया है।

लगभग 110.02 वर्ग मीटर क्षेत्र में तैयार यह आंगनबाड़ी भवन आज बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है। यहां अध्ययन के लिए उजाला और वेंटिलेशन से युक्त कक्ष, पोषण आहार के लिए किचन शेड, स्वच्छ शौचालय, बच्चों की खेल गतिविधियों के लिए अतिरिक्त कक्ष, टाइल्सयुक्त फर्श तथा दीवारों पर की गई शिक्षाप्रद चित्रकारी बच्चों को सीखने के लिए प्रेरित करती है। पहले जहां बच्चे अस्थायी व्यवस्था में बैठने को मजबूर थे, वहीं अब उन्हें सुरक्षित और सुंदर वातावरण प्राप्त हुआ है।

इस भवन के बनने से बच्चों की उपस्थित दर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। माताओं में भी संतोष दिखता है कि उनके बच्चे अब बेहतर माहौल में पोषण और शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। ग्राम केराबोरी का यह आंगनबाड़ी भवन सिर्फ एक संरचना नहीं, बल्कि गांव के सामूहिक प्रयास, महिलाओं की उम्मीदों और बच्चों के उजले भविष्य की वास्तविक सफलता की कहानी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page