Chhattisgarh
प्राचीन चुरही माता का जनसहायोग से हो रहा है, नव-निर्माण

प्राचीन चुरही माता का जनसहायोग से हो रहा है, नव-निर्माण

खैरागढ़। नवगठित जिले खैरागढ़ छुईखदान गण्डई से लगभग 18 किमी. दूरी पर तहसील छुईखदान से उत्तर- पश्चिम दिशा ग्राम पंचायत कानीमेरा में प्राचीन समय से चुरही माता पहाड़ी के पास जलधारा स्त्रोत के रूप में स्थित है। जल स्त्रोत होने के कारण ग्राम पंचायत कानीमेरा के ग्रामीणों द्वारा जनसहयोग से कुण्ड का निर्माण प्रारंभ किया गया है । पहाड़ी क्षेत्र में होने कारण कुण्ड के समीप हरे भरे वृक्ष हृदय को आनन्दित करते है । कुण्ड के निर्माण में ग्राम पंचायत कानीमेरा के ग्रामीण राम भरोसा सिरदार, आत्माराम यादव, अंकलहा, सागर निषाद, रामाधार गोड़ विशेष सहयोग प्रदान कर रहे है ।