World
Anas Haqqani: तालिबान के खूंखार आतंकी अनस हक्कानी के बड़े खुलासे, चीन की वजह से जेल से बाहर आया, पाकिस्तान पर लगाया ये आरोप

अनस हक्कानी को तत्कालीन अफगानिस्तान सरकार के इशारे पर साल 2014 में कतर में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उसे अफगानिस्तान में प्रत्यर्पित कर दिया गया। अब अनस ने इस पूरे घटनाक्रम को गैरकानूनी बताया है।