ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया: अपने पूर्व जनपद क्षेत्र धोबघट्टी में माँ महामाया शीतला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए आनंद सिंह।

पंडरिया: अपने पूर्व जनपद क्षेत्र धोबघट्टी में माँ महामाया शीतला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए आनंद सिंह।

धोबघट्टी के उक्त मंदिर निर्माण में श्री आनंद सिंह के द्वारा माता के आशीर्वाद से पूर्व में 50 बोरी सीमेंट और बोर खनन कराकर सहयोग किया गया था, ग्रामवासियों ने मंदिर निर्माण में किये गए सहयोग के लिए आनंद सिंह का आभार व्यक्त किया।
ग्रामवासियों के बुलावे पर आनंद सिंह प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर माता का दर्शन किया और क्षेत्रवासियों के खुशहाली की कामना की।
