एक पहल : संस्कृति महिला ग्रुप के सदस्यों ने वनाँचल मे बाँटे कपड़ें

एक पहल : संस्कृति महिला ग्रुप के सदस्यों ने वनाँचल मे बाँटे कपड़ें

नगर की संस्कृति महिला ग्रुप विगत दो वर्षों से साँस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनों से जनसेवा का निरन्तर कार्य करती रही हैं और इसी कड़ी में जनवरी माह के अँतिम रविवार को वनाँचल मे रहने वाले जरुरतमंद परिवार में वस्त्र वितरण ग्रुप की महिला सदस्यों के द्वारा किया गया । दुरस्थ वनाँचल दीवानपटपर,छिंदीडीह, पुटपुटा, भाकुर और भेलवानकान मे रहने वाले लगभग 150 छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं और बुजुर्गों को कपड़ें ,स्वेटर ,साड़ियाँ और कंबल बाँटा गया ।

गुरूनानक रेडिमेड के संचालक श्री रिक्की छाबड़ा जी ने भी संस्कृति ग्रुप को विशेष सहयोग करते हुए छोटे बच्चों के कपड़े वितरण हेतु उपलब्ध कराये । इस नेक कार्य के लिए अनेक जनमानस एवं शिक्षकों का सहानुभूति सहयोग मिलने से वस्त्र वितरण सेवा कार्य सफल रहा । वनाँचल के बच्चों के चेहरे ठंड के मौसम में नये कपडें ,स्वेटर ,चाकलेट और बिस्कुट पाकर खिल उठे । महिलाएँ और बुजुर्ग भी साड़ियाँ और कंबल पाकर बहुत हर्षित हुए ।मानव जीवन में जनसेवा ही सर्वोपरि है..इसी सोच और पहल के साथ प्रतिवर्ष संस्कृति महिला ग्रुप के द्वारा वस्त्र वितरण किया जाता है । इस दौरान संस्कृति महिला ग्रुप से श्रीमती शैल बिसेन ,श्रीमती उर्वशी चंद्रवंशी ,श्रीमती सुष्मिता श्रीवास्तव ,श्रीमती नीतू सिंह के साथ श्री प्रफुल्ल बिसेन, श्री शंकर चंद्रवंशी ,श्री रवि श्रीवास्तव एवं श्री विशाल देवांगन मौजूद रहे ।


