मोहल्ला क्लास में पढ़ने पहुचे आठ वर्षीय मासूम की सर्पदंश से मौत


मोहल्ले क्लास में स्कूल प्रशासन की दिखी लापरवाही
अम्बागढ़ चौकी:- थाना अंतर्गत आठ वर्षीय स्कूली बच्चे को साँप काटने से मौत हो गई दअरसल अभी वर्तमान में शिक्षा विभाग द्वारा हर जगह मोहल्ला क्लास चलाया जा रहा है जिसके तहत ग्राम पंचायत परसाटोला का आश्रित ग्राम खुर्सीटिकुल में भी तीसरी कक्षा का छात्र चन्द्रेश भुआर्य पिता देवलाल भुआर्य उम्र आठ वर्ष मोहल्ला क्लास में पढ़ने पहुचा था उसी दरमियान कुछ समय के लिए बच्चों को छुट्टी दी गई थी जिसके बाद वापस क्लास लगने के बाद बैठे हुए चन्द्रेश को चक्कर आने लगा और बेहोस होकर गिर गया जिसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई साथ ही जिसके बाद जानकारी लगी कि मासूम बच्चे को किसी सर्प ने डस लिया है जिसकी भनक मोहल्ला क्लास में पढ़ा रहे शिक्षक को भी नही लगी और देखते ही देखते क्लास के दौरान बेहोस हो गया जिसको अंबागढ़ चौकी अस्पताल ले जाने के लिए साधन ही देखते रहे वही स्कूल प्रशासन के लेट लतीफ के चलते अस्पताल पहुचने से ही पहले मासूम ने दम तोड़ दिया अब सवाल यह है कि मोहल्ला क्लास पढ़ा रहे शिक्षक ने समय रहते उचित कदम क्यों नही उठाया और उसके परिजनों के साथ तुरन्त अस्पताल ले जाने में देरी क्यू किया गया जिसके चलते मासूम बच्चे को अपने जिंदगी से हाथ दोना पड़ा अब देखना है कि मासूम बच्चे की मौत का जिमेदार स्कूल प्रशासन किसे ठहराता है ।