पंडरिया के ग्राम भगतपुर हाई स्कूल मे वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजन रखा गया ।

पंडरिया के ग्राम भगतपुर हाई स्कूल मे वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजन रखा गया ।

छात्र छात्राओं ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षको एवं मेहमानों का दिल जीत लिया । साथ हि बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । भगतपुर हाई स्कूल के प्राचार्य पवन कोसरिया ने कहा की वार्षिक उत्सव के आयोजन का मकसद बच्चों को शिक्षा के साथ हि कला और सस्कृति से जोड़ना भी है , इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने मे मददगार् साबित होते है । आज के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण चंद्रवंशी ,कार्यक्रम अध्यक्षता भगतपुर पंचायत (सरपंच) बुधन बाई धुर्वे, विशिष्ट अतिथि हाई स्कूल (अध्यक्ष smdc) सुरेश चंद्रवंशी एवं उपसरपंच गौतम साहू समस्त पंच गढ़ , पूर्व सरपंच रामफल चंद्रवंशी,(विधानसभा अध्यक्ष) जोगी कांग्रेस अतुल राज, हरिभूमि संवादादाता दिनेश पाण्डेय कोलेगाव, लाला चंद्रवंशी (पंच) , विकास चंद्रवंशी, रामफल चंद्राकर, कंझेटा स्कूल प्राचार्य संजय वैष्णव जी, हाई स्कूल प्राचार्य पवन कुमार कोसरिया ,कार्यक्रम प्रभारी जोधन चंद्रवंशी ,कौशिक सर, चंद्रवंशी मैडम एवं भगतपुर के सभी प्राथमिक मिडिल स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षका ,समस्त smdc सदस्य, पालक गढ़ एवं ग्रामवाशी और छात्र छत्राएँ उपस्थित थे ।

