ChhattisgarhKabirdham
अमलीटोला निवासी रामकुशल यादव का बारिश से मकान गिरा

अमलीटोला निवासी रामकुशल यादव का बारिश से मकान गिरा

पंडरिया /कुई कुकदुर : लगातार तीन दिनों से बारिश होने के कारण ग्राम अमलीटोला बदना निवासी रामकुशल यादव का घर गिर गया। घटना आज रात 3 बजे की है मिट्टी से बना हुआ खपरैल वाला घर था सभी सो रहे थे परंतु किसी को शारीरिक नुकसान नहीं हुआ है परंतु घर में मौजूद कुछ सामान एवं अनाज रखा हुआ था जिससे उसे आर्थिक क्षति हुआ है। स्थानीय पटवारी ने कहा कि मौका मुआयना कर क्षतिपूर्ति मुआवजा प्रकरण बनाने की कार्रवाई किया जायेगा।



