अमित शाह ने कहा कि दोनों राज्यों में भाजपा को बहुत बड़ा समर्थन मिल रहा है। दोनों राज्यों में जीत का मार्जिन बढ़ेगा। बंगाल के अंदर जिस तरह से तुष्टिकरण का माहौल था, सरकारी मशनरी का गलत उपयोग था और राज्य में घोर हताशा और निराशा का माहौल था, लोगों को आशा थी कि कम्यूनिस्टों के शासन के बाद लोगों को आशा था कि दीदी बदलाव लाएंगे, लेकिन कुछ नहीं हुआ।