ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
किसानों एवं आमजन की जल की समस्याओं को लेकर सौंपा कलेक्ट्रेट को ज्ञापन-अमित चंद्रवंशी



कवर्धा। पंडरिया क्षेत्र क्रमांक 19 के युवा जनपद सदस्य भाई अमित चंद्रवंशी जी अपने क्षेत्रवासियों किसान आम जनों की जल की समस्या को देखते हुए छीरपानी जलाशय से पानी छोड़ने की मांग को लेकर सौंपा कलेक्ट्रेट को ज्ञापन!
गर्मी मौसम के चलते पंडरिया क्षेत्र क्रमांक 19 के ग्राम कारिमाटी, कंझेटा,मोहतरा,साथ ही आसपास किसानों को,आमजन,पशुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था ऐसे समय में क्षेत्र के जनपद सदस्य अमित जी ने मामले को लेकर तत्काल कलेक्ट्रेट में अपनी मांग को अवगत कराया!! जिससे आमजन किसानों को परेशानी ना उठानी पड़े!!इस मांग को लेकर भाजयुमों नेता सागर साहू,अजय पटेल,एवं अन्य क्षेत्रवासी गण उपस्थित रहे!