ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

पंडरिया:-शुभकामनाओ और बधाई के बीच पंडरिया गाँधी चौक में हुआ शरबत वितरण हर्षोल्लास के रहा माहौल।

पंडरिया:-शुभकामनाओ और बधाई के बीच पंडरिया गाँधी चौक में हुआ शरबत वितरण हर्षोल्लास के रहा माहौल

जनसेवक आनंद सिंह द्वारा संचालित कार्यक्रम में पहुची पंडरिया विधायक लोगो को दी बधाई और जन समूह को बाटी शरबत

पंडरिया:- जनसेवक आनंद सिंह और उनकी युवा टीम के संचालन में नगर मुख्यालय के गांधी चौक में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री भीमराव अम्बेडकर जी के जयंती पर शरबत वितरण किया गया ! उक्त आयोजन में पंडरिया विधायक शममता चंद्रकार ने हिस्सा लेते हुवे अपने क्षेत्रवशियो को भारत रत्न श्री अंबेडकर जयंती पर बधाई दी साथ ही उपस्थिति क्षेत्रवासियो को युवा टीम के साथ शरबत वितरित किया इसके उपरांत वह पुतकी में आयोजित मेले में शामिल होने निकली।

पंडरिया में यह आयोजन नगर सहित क्षेत्र के युवाओ युवतियों,वरिष्ठजनों,के द्वारा पूर्व निर्धारित विभिन्न आयोजनों के साथ हर्षो उल्लास से मनाया गया आनंद सिह ने बताया कि ये आयोजन हमेसा से नगर सहित क्षेत्रवशियो के आपसी प्रेम,मेहनत से संचालित होता है हमारे भारत रत्न श्री अम्बेडकर जी सिर्फ भारत ही नही बल्कि विश्व रत्न है उन्होंने सिर्फ संविधान ही नही बल्कि भारत की अखंडता के लिए प्रमुख कार्य किया हैं सभी वर्गों को प्रेम,स्नेह,आपसी सौहार्द से जोड़ा औऱ धर्म जाती विविधता के बंधन से उठाकर सबको एक साथ विकास के राह पर चलना सिखाया है
उक्त आयोजन में युवा अध्यक्ष तेजस्वी चन्द्रवँशी, घनस्याम साहू ,संजू तिवारी ,श्यामू धुलिया,पालेश्वर चन्द्राकर ,नीलू सर्मा ,अकबर खान,रूपेंद्र वर्मा,ललित देवांगन,रोमी खनूजा,दसरू निषाद,रमा विश्वकर्मा,सुनील जोशी,भरत यादव,आरिफ खान,मुन्ना डाहीरे सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page