World
America and Russia: जंग के बीच अमेरिका की बढ़ी चिंता, अपने नागरिकों को फौरन रूस छोड़ने का जारी किया सिक्योरिटी अलर्ट, जानें वजह

America and Russia: अमेरिका ने सिक्योरिटी अलर्ट में कहा है कि रूस में जो भी नागरिक इस समय रह रहेे हैं, वो तुरंत रूस को छोड़ दें। चिंतित अमेरिका ने यह अलर्ट भी जारी किया है कि अमेरिकी नागरिक जो रूस जाने की योजना बना रहे हैं, वे फिलहाल रूस जाने का प्लान कैंसिल कर दें।