World
अमेरिका का बड़ा फैसला, समलैंगिक विवाह को मिली कानूनी मान्यता, राष्ट्रपति बाइडेन ने ‘गे मैरिज बिल’ पर किया साइन

US Homosexual Marriage Bill: अमेरिका में अब समलैंगिक लोग शादी कर सकते हैं। सरकार ने इसी कानूनी तौर पर मान्यता दे दी है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बिल पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने इस फैसले को नफरत पर हमला बताया है।