World
News Ad Slider
अमेरिका ने दी चीन को चेतावनी, “ताइवान पर कब्जा तो दूर यथास्थिति बदलने की कोशिश भी की खैर तो नहीं”

America Warns China: ताइवान पर कब्जा जमाने की फिराक में जुटे चीन को अमेरिका ने कड़ी चेतावनी दी है। शी जिनपिंग ताइवान को चीन का हिस्सा बताते हैं और यह कह चुके हैं कि वह अपने इस क्षेत्र का विलय कराने को प्रतिबद्ध हैं, इसके लिए यदि सैन्य ताकत का इस्तेमाल भी करना पड़ा तो वह नहीं चूकेंगे।




