World
America-Pak-China:अमेरिका और चीन की दोस्ती कराना चाहता है पाकिस्तान, पढ़ें बिलावल भुट्टो का ये बयान

America-Pak-China:बाढ़ की विभीषिका से बर्बाद पाकिस्तान की पहल अब अमेरिका और चीन की दोस्ती कराने को लेकर है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो स्वयं इस बात का दावा कर रहे हैं। हालांकि उनकी कोशिश कितनी कामयाब हो पाएगी यह देखने वाली बात होगी?.