World
America News: अमेरिका में दो विमान हवा में टकराए, तीन लोगों की मौत, पढ़िए डिटेल

America News: अमेरिका के राज्य कोलोरैडो में दो छोटे विमान हवा में टकरा गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बोल्डर काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, शनिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 8.54 बजे पहली बार टकराव की सूचना मिली।