World
America gun culture: अमेरिका में गन कल्चर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, 230 साल पुरानी व्यवस्था को खत्म करने की मांग

America gun culture: अमेरिका के गन कल्चर की कई अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति से लेकर वहां के राज्यों के गवर्नर तक वकलात कर रहे हैं। वहीं गन बनाने वाली कंपनियां भी इस कल्चर के बने रहने की प्रमुख वजह है। यही वजह है कि 230 साल बाद भी अमेरिका अपने गन कल्चर को खत्म नहीं कर पाया है।