World
America Firing: गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर दहला अमेरिका, हादसे में 2 लोगों की मौत, कई घायल

America Firing: दक्षिणी कैलिफोर्निया में ‘7-इलेवन’ श्रृंखला की चार दुकानों पर सोमवार तड़के गोलीबारी हुई है। गोलीबारी की पहली घटना देर रात एक बजकर 50 मिनट पर रिवरसाइड पर हुई, इसके बाद तड़के तीन बजकर 20 मिनट पर 39 किलोमीटर दूर सांता एना में हुई।