World
अमेरिका ने इस देश में कर दी “एयर स्ट्राइक”, 30 से अधिक आतंकवादी हुए ढेर

US Airstrike in Somalia: अमेरिका ने सोमालिया की राजधानी मोगादिशु पर बड़ी एयर स्ट्राइक की है। इसमें अल शबाब आतंकी संगठन के 30 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं। अमेरिका की अफ्रीकी कमांड के अनुसार अल शबाब संगठन के 100 से अधिक आतंकवादियों ने सोमालिया की सेना पर हमला कर दिया था।