World
America Biden Administration: जाने कौन हैं अंजली चतुर्वेदी, जिन्हें जो बाइडेन ने इस अहम पद की दी जिम्मेदारी

America Biden Administration: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भारतीय मूल की अंजली चतुर्वेदी को ‘यूएस डिपार्टमेंट ऑफ वेटरन्स अफेयर्स’ में जनरल काउंसल के पद पर नामित किया है। अंजली प्रमुख भारतीय-अमेरिकी कानूनी विशेषज्ञ भी हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान सरकार की तीनों शाखाओं में काम करने के साथ ही निजी प्रैक्टिस भी की है।