World
America में अचानक क्यों बढ़ी टॉयलेट पेपर की मांग, सप्लाई में भारी कमी

Wallmart ने मंगलवार को कहा कि कुछ दुकानों में मांग इतनी बढ़ गई है कि आपूर्ति को पूरा करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सुपरमार्केट चेन क्रोगर और पबलिक्स इसकी खरीद की सीमा तय कर रहे हैं, वहीं Amazon भी इससे संबंधित ज्यादातर उत्पादों को बेच चुका है।