शिक्षा विभाग पंडरिया की अद्भुत पहल. मतदाता जागरूकता रैली

शिक्षा विभाग पंडरिया की अद्भुत पहल. मतदाता जागरूकता रैली

शिक्षक एवं शिक्षा विभाग हमारे समाज और देश की मजबूत नींव है जो सदैव अपने कर्तव्यों के प्रति सजग एवं उत्साहित रहता है, यही कारण है कि लोग कहते हैं कि जो काम किसी से नहीं हो सकता वह शिक्षा विभाग सहर्ष ही कर लेता है। अपने विभागीय कर्तव्यों के अतिरिक्त शिक्षा विभाग समस्त सामाजिक प्रयोजनों से सरोकार रखता है और शासन प्रशासन के समस्त कार्यों को अपना कर्तव्य समझता है। इसी तारतम्य में आगामी लोकसभा चुनाव में लोकतांत्रिक सफलता के लिए शत प्रतिशत मतदान करने की जागरूकता लाने, लोगों की रूचि और सम्मान भारतीय संविधान के प्रति बनी रहे विचार के साथ श्रीमान जी.पी. बैनर्जी विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडरिया के नेतृत्व में एक बहुत ही विशाल मतदाता जन जागरूकता रैली निकाली गई। *यह रैली पुलिस थाना से प्रारंभ होकर किल्ला पारा, गोपिबन्द पारा, समरु पारा, बड़े पुल, गुप्ता पारा, महामाया चौक, बैरासिन चौक होते हुए गांधी चौक में सम्पन्न हुआ। इस रैली की विशेषता यह रही कि स्पीकर-माइक के अलावा इसमें डोर टू डोर संपर्क कर मतदान के लिए प्रेरित किया गया। नगर पालिका पंडरिया के लगभग हर गली मोहल्ले के लगभग प्रत्येक घर प्रत्येक मतदाता से संपर्क साधा गया और उन्हें उनके मतदान का महत्व बताते हुए राष्ट्रहित में मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। इस रैली की विशेषता यह भी रही कि बिना थके लगभग पांच किलोमीटर पदयात्रा किये।

इस रैली के प्रेरणास्रोत श्री जी.पी. बैनर्जी बीईओ पंडरिया ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा दायित्व शैक्षणिक गुणवत्ता लाने और मानसिक विकास करने के साथ ही समाज के हर अच्छे बदलाव और विकास में अपनी भूमिका निभानी भी हमारी जिम्मेदारी है जो हमारे ब्लाक के समन्वयकों, ब्लाक के प्राचार्यों बीईओ आफिस के कर्मचारियों और सबसे अधिक हमारे ब्लाक में कार्यरत प्रत्येक ऊर्जावान एवं कर्मठ शिक्षक साथियों के कारण हर बार संभव हो पाता है।
श्री अर्जुन चन्द्रवंशी बीआरसी पंडरिया ने कहा कि संवैधानिक अधिकारों और कर्त्तव्यों का बेहतर क्रियान्वयन की जवाबदेही भी हम लोगों की बनती है क्योंकि हम लोग शिक्षा विभाग से जुड़े हैं और समाज को शिक्षा विभाग और शिक्षक ही एक सार्थक दिशा में ले जा सकते हैं। मतदान प्रत्येक वयस्क का अधिकार और कर्तव्य है आज हम लोगों को लोगों को पुनः जागृत करना है कि वे अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने मत का प्रयोग करें।

इस रैली में श्री जी पी बनर्जी विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडरिया, श्री अर्जुन चंद्रवंशी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक पंडरिया , श्री अश्विनी चंद्राकर जिला खेल अधिकारी, श्री विनोद गोस्वामी बीआरपी, शैक्षिक समन्वयकगण सर्वश्री दीपक ठाकुर, एस. पी. डडसेना, रघुनंदन गुप्ता, कन्हैया लाल चंद्राकर, उत्तम लॉयल,ईश्वर तिवारी,काशी गोयल,हमीदुल्ला खान,जितेंद्र चंद्रवंशी, के के गुप्ता,कमल सोनी, राम सिंह धुर्वे, गयाराम सिंगरौल, गीताराम साहू, प्रफुल बिसेन ,विनोद चंद्रवंशी शिक्षकगण सर्वश्री भुनेश्वर साहू, सुमित पांडे, दुर्गेश वैश्य, श्रीमती बीना धावलकर, कुमुदिनी तिवारी, स्मृति द्विवेदी , उमा पाठक, शैल बिसेन, मोहन राजपूत, पवन पाठक, राजेन्द्र तिवारी, भूपेन्द्र राठौर, नीलम श्रीवास्तव, संजू सोनी, भास्कर बाबू,के साथ ही नगर के स्वामी आत्मानंद विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्यगण, विद्यापीठ के आचार्य, नगर पंचायत के कर्मचारी एवं अन्य प्राइवेट स्कूलों की शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहकर इस रैली का हिस्सा बने।