शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला में हुआ एलुमनी मीट का आयोजन, पूर्व विद्यार्थियो ने अपनी यादों को किया साझा

शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला में हुआ एलुमनी मीट का आयोजन, पूर्व विद्यार्थियो ने अपनी यादों को किया साझा

कवर्धा/बोड़ला (आशु चंद्रवंशी)। शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला में रविवार को एलुमनी मीट का अयोजन किया गया।जिसमें पूर्व विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती के पूजन के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

पुरानी दोस्ती को दोबारा जीने की तमन्ना लिए इधर-उधर तलाशती निगाहें, गुजरे वक्त की सुनहरी यादों को जिंदा कराता पुराना कॉलेज कैंपस और गीत-संगीत, शेरो शायरी और किस्सों में हंसी के ठहाके।इन सब यादगार पलों को सहेजे स्वामी विवेकानंद कॉलेज में बोड़ला में जब एलुमनी मीट हुआ तो लगा ही नहीं कि जैसे छात्र सालों बाद एक-दूसरे से मिले हों।
इस एल्यूमनाई मीट में पूर्व विद्यार्थियों ने अपने बारे में विस्तार से परिचय देते हुए अपने कार्य क्षेत्र के अनुभव साझा किये व कॉलेज से जुडी भावनात्मक यादो को भी ताजा किया। उन्होने कहा कि यहा पढते हुए सीखी गयी विभिन्न बाते आज भी कार्य क्षेत्र में हमे बहुत याद दिलाती है। सभी ने बड़े जोश और जज्बे से वर्तमान विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किये व पूर्व विद्यार्थियो ने कॉलेज के विद्यार्थियों को रोजगार एवं शिक्षा के क्षेत्र में पूर्ण सहयोग देने का भी वादा किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के पाठक ने कहा कि आज के समय में ज्ञान के साथ-साथ व्यवहार को ज्यादा अहमियत दी जाती है और व्यवहार एक दूसरे के साथ वार्तालाप एवं मेल जोल के बाद ही बनता है। इसी व्यवहारिकता ज्ञान को बढावा देने के लिए स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय प्रतिवर्ष एलुमनी मीट का आयोजन करेगा, जो निश्चित ही वर्तमान एवं भूतपूर्व छात्रों को एक साथ काम करने के लिए प्रेरित करती है। उन्होने हर्ष व्यक्त किया कि पूर्व छात्र वर्षों बाद मिल कर कैंपस में साथ बिताए दिनों को याद कर रहे है साथ ही नए छात्र-छात्राओं को करियर की संभावनाओं की जानकारी भी दे रहे है।
सहायक प्रध्यापक राकेश गौतम ने सभी पूर्व छात्रों का स्वागत किया और अपने संबोधन में कहा कि कॉलेज हमेशा अपने पूर्व विद्यार्थियों को याद करता रहेगा तथा यह आशा भी व्यक्त की कि सभी पूर्व विद्यार्थी तन व मन से सहयोग करते रहेंगे।
महाविद्यालय के शिक्षक ध्रुव कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला में जिस प्रकार शिक्षा को निरन्तर नये आयाम प्रदान कर रहा है उसी के साथ-साथ पुराने विद्यार्थियों को महाविद्यालय के वर्तमान विद्यार्थियों से जोडने के लिए एक छोटी सी पहल की गयी थी जो आज एक विशाल वृक्ष का रूप ले चुकी है।
केके वर्मा ने कहा कि हमारे पूर्व विद्यार्थी प्रतिभाओं के धनी है व अपने-अपने क्षेत्र में विभिन्न उच्च पदो पर कार्यरत है तथा अपनी सेवायें प्रदान कर रहे है। ऐसे विभिन्न विद्यार्थी है जो निश्चित ही अपने जूनियर साथियों को शिक्षा एवं रोजगार क्षेत्र में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगे।

पुराने विद्यार्थियों ने कॉलेज में बिताए पलों को किया याद
महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने कॉलेज में बिताए हुए पलों को याद कर सभी से साझा किया। पूर्व विद्यार्थियों ने कहा कि यहां से प्राप्त शिक्षा और उच्च संस्कार बने जीवन की सफलता का आधार।सभी ने कहा यह सिर्फ हमारा कॉलेज ही नहीं, हमारा परिवार भी है, यहीं से ही शिक्षा और उच्च संस्कार प्राप्त करके हम सब अपने जीवन में सफल हो पाए हैं। यहां के पूर्व विद्यार्थी अनेक उच्च पदों पर आसीन है।वहीं सभी पूर्व विद्यार्थियों ने कहा कि आज वो जिस मुकाम पर है उसका श्रेय कालेज को ही जाता है।इस मीट में भूत पूर्व पास आउट विद्यार्थियों ने महाविद्यालय से जुड़ी अपनी यादों व अनुभवों को साझा किया और महाविद्यालय द्वारा की गई इस एलुमनी मीट की प्रशंसा की। साथ ही साथ उन्होंने इस आयोजन के लिए महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कॉलेज कैम्पस में किया गया वृक्षारोपण
कार्यक्रम के बाद महाविद्यालय के शिक्षक सहित सभी पूर्व विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर को हरा-भरा बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण किया।
एलुमनी मीट के सफल आयोजन में मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरके पाठक,आरआर भोसले,राकेश गौतम,ध्रुव कुमार ,रोशन साहू, के.के. वर्मा सहित जनभागीदारी समिति के सदस्य महाविद्यालय के छात्र और महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र छात्राएं जो विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे है वे सभी उपस्थित रहे।


