16 जुलाई से जिला मेडिकल बोर्ड का संचालन प्रारंभ, दिव्यांगता सहित सभी प्रकार के मेडिकल प्रमाण पत्र होंगे जारी

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़, 14 जुलाई 2025 // जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 16 जुलाई से जिला मेडिकल बोर्ड का शुभारंभ किया जा रहा है। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेम कुमार पटेल के निर्देशन तथा संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमनराज एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में यह व्यवस्था प्रारंभ की गई है।
इस बोर्ड के माध्यम से दिव्यांगता अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत 21 प्रकार की दिव्यांगता के प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। साथ ही, समस्त प्रकार के मेडिकल एवं फिटनेस प्रमाण पत्र, फिट व अनफिट प्रमाण पत्र भी यहीं से जारी किए जाएंगे।
मेडिकल बोर्ड प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को सिविल अस्पताल खैरागढ़ में प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संचालित होगा। दिव्यांगता या अन्य मेडिकल प्रमाण पत्र की आवश्यकता वाले व्यक्ति निर्धारित तिथि व समय पर सिविल अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण व जांच उपरांत प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे।