BIG NewsBilaspurChhattisgarh
एसपी,ASP समेत सभी CSP एवं शहर के TI बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग पर कार्यवाही को लेकर सड़क पर उतरे…..मचा हड़कम्प


बिलासपुर।।बिलासपुर एसपी एडिशनल एसपी समेत सभी सीएसपी एवं शहर के थाना प्रभारी बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग पर कार्यवाही को लेकर सड़क पर उतरे. पिछले 1 घंटे के दौरान चेकिंग में लगभग 200 से अधिक बिना मास्क घूमते पाए गए लोगों पर कार्यवाही की गई साथ ही कुछ दुकानदार जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करा रहे थे उन पर भी कार्रवाई की गई. PA सिस्टम से लगातार अपील भी जारी है. दुकानों में मास्क पहनने संबंधित निर्देश भी चस्पा कराए गए.