सभी सेक्टर अधिकारी सक्रियता एवं समन्वय के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें-कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा



कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा ने ली सेक्टर अधिकारीयों की बैठक
दिव्यांग मतदाताओं हेतु व्हील चेयर की व्यवस्था पर्याप्त हो
खैरागढ़ 29 मार्च 2024//
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा ने आज लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को ध्यान में रखते हुए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ के मतदान केंद्रों में आवश्यक मूलभूत व्यवस्था के संबंध में सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने सेक्टर वार मतदान केंद्रों में मूलभूत व्यवस्था के संबंध में आवश्यक चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में अगर कोई प्रमुख बदलाव हो तो तत्काल मुझे अवगत कराए। साथ ही सभी सेक्टर अधिकारी सक्रियता के साथ कार्य करेंगे एवं समन्वय के साथ अपने दायित्व का निर्वाह करना सुनिश्चित करेंगे। सभी सेक्टर अधिकारी मतदान केन्द्रों में फर्नीचर की व्यवस्था पर्याप्त है या नही यह अवश्य देख लेंगे।
कलेक्टर श्री वर्मा ने सेक्टर अधिकारियों से उनके द्वारा मतदान केंद्रों में जाकर किये गये मुआयना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए छाया, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रों में मूलभूत व्यवस्था की कमी हो, वहां जल्द से जल्द उन कमियों का निराकरण करें एवं दिव्यांग मतदाताओं हेतु व्हील चेयर की व्यवस्था भी पर्याप्त होनी चाहिए। इस संबंध में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मतदान केंद्रों में व्यवस्था में कमी के आधार पर मतदान दिवस के पूर्व सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर लेने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त बैठक में अपर कलेक्टर एवं नोडल प्रशिक्षण प्रेम कुमार पटेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, खैरागढ़ एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे, जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गणेश वैष्णव, लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता ललित वाल्टर तिर्की, विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता एवं अन्य विभागीय अधिकारी एवं सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।