ChhattisgarhINDIAखास-खबर

अखिल भारतीय आध्यात्मिक सत्संग समारोह उपकेंद्र भिलाई छ्त्तीसगढ।

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार स्टेट रिपोर्टर छत्तीसगढ़

रिपोर्टिंग पत्रकार चंद्रभूषण यदु

भिलाई – प्राप्त जानकारी अनुसार रामाश्रम सत्संग मथूरा के तत्वावधान में 26/27/28 सितंबर को अखिल भारतीय in आध्यात्मिक सत्संग समारोह छत्तीसगढ़ के मुख्य आचार्य श्री कुंज बिहारी सिंह के सानिध्य में होने जा रहा है।
यह रामाश्रम सत्संग मथुरा से संचालित होती है।इनके संस्थापक डां परम संत चतुर्भुज सहाय जी है। जिन्होंने अपने गुरु रामचंद महराज की नाम अनुसार रामाश्रम सत्संग नाम दिया है।
परमसंत डां चतुर्भुज सहाय जी के मुख्य शिष्य परम भागवत पूज्य पंडित मिहीलाल टुंडला निवासी गुरु महराज जी के गुरु धाम जाने के पश्चात जगत जननी जिया मां एवं गुरु महराज के बड़े सुपुत्र नवनीत हृदय परम संत डां बृजेन्द्र कुमार बड़े के छत्र छाया में रामाश्रम सत्संग मथुरा का प्रचार भारत के कोने-कोने में किया।
यह आध्यात्मिक आंतरिक सत्संग परिवार विशालकाय बनकर करोड़ों जीवों का उद्धार कर रहा है। यहां सत्संग में प्रेक्टिकल सत्संग का स्वरुप सिखाया जाता है।थ्योरी ज्ञान गुरु महराज एवं समस्त सत्संग के अनुभवी आचार्यों द्वारा लिखी आध्यात्मिक पुस्तकों को पढ़ने से मिलती है।
सत्संग एक सिद्धांत को सिद्ध करने मन की एकाग्रता बनाने में सहायक होती है।यह सत्संग की पांच मिंटिग होती है। जिसमें पांच कोशो की यात्रा करायी जाती है अन्नमय प्राणमय मनोमय विज्ञानमय आंनदमय ये पांच कोश है जिसे कोई भी धर्म संप्रदाय के मानने वाले मात्र पांच मिटिंग में सम्मिलित होकर अजमा सकतें हैं।
सभी छत्तीसगढ़ वासियों आप 26/27/28 सितंबर सत्संग स्थल अग्रसेन भवन सेक्टर 6 में पधार कर आध्यात्मिक सत्संग का लाभ ले सकते हैं।
यहां दान दक्षिणा नहीं लिया जाता ध्यान योग भजन प्रवचन प्रार्थना करायी जाती है।मानव मात्र अपने कुटुम्ब परिवार सहित पधारने की कृपा करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page