

उत्तर वाहिनी परिक्रमा में अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ ने करवाया मार्ग समतलीकरण
गुजरात – गुजरात प्रदेश के नर्मदा जिले के तिलकवाड़ा और रामपुरा से में 21 मार्च से प्रारंभ हो रहे और २० अप्रैल तक एक चैत उत्तर वाहिनी परिक्रमा को लेकर अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ लगातार व्यवस्थाओं का संयोजन कर रहा है अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ उत्तर वाहिनी परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले पंगदंडी, रास्ते का समतलीकरण कार्य जे.सी.बी मशीन लगाकर करवा रहा है।

उत्तर तट कपिलेश्वर महादेव से वासण ओर रोगन गांव तक रामपुरा जहां से नाव से तट परिवर्तन किया जाता है वहां तक मार्ग समतलीकरण के साथ कांटे हटाये गये है ,जिससे एक महीने तक चलने वाले इस प्रसिद्ध उत्तर वाहिनी परिक्रमा में परिक्रमावासियो को तकलीफ़ न हो
अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ द्वारा संस्कृति सम्मान, स्वच्छता सूत्र और संकेत के लिए पूरे मार्ग पर जगह – जगह होर्डिंग्स लगाए गए हैं। अध्यात्मिक उत्तर वाहिनी परिक्रमा सेवा में
श्री चंद्रमौली महाराज जी तिलकवाड़ा, श्री साहेबजी महाराज मणि नागेश्वर , कपिलेश्वर महादेव मंदिर के महंतजी, रामपुरा के महाराज श्री, धनेश्वर के श्री जानकी दास महाराज जी, थनेश्वर के सदानंद महाराज जी,वासुदेवानंद आश्रम के श्री विष्णुगिरी महाराज जी, मांगरोल के श्री ललित महाराज जी, तपोवन आश्रम, गौपालेश्वर मंदिर के महाराज श्री, रामानंद आश्रम के अमिता बेन एवं सभी पूजनीय संतों, गुरूओ के सानिध्य में अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ के पदाधिकारी श्री दिनेश भाई तड़वी जी राष्ट्रीय सहसंयोजक सेवा विंग, मनीषा पटेल जी राष्ट्रीय समन्वयक, श्री अनिरुद्ध सिंह गोहिल जी गुजरात प्रदेश संयोजक ,श्री रमेश भाई कहार जी सेवा विंग प्रदेश संयोजक, श्री राकेश चौहान जी राष्ट्रीय संयोजक, स्वच्छता जाग्रति विंग, श्री रमेश भाई वसावा जी प्रदेश संयोजक, परिक्रमावासी विंग, श्री दिनेश भाई बारिया जीमहासचिव रत्नाकर संगम जोन, श्री हर्निश सोनी जी प्रदेश महासचिव, श्री परेश पण्डया प्रदेश संयोजकपरिक्रमावासी विंग ,श्री राजेश चौहान मीडिया प्रभारी, श्री जयेश चौहान उत्तर तट संयोजक ,श्री जीतुभाई बुजेठावाले, श्रीमीतेश बारिया नर्मदा जिला संयोजक, श्री कंचन भाई वाड़ंद जिला संयोजक, गरूडेश्वर, श्री कनूभाई बारिया कार्यकारिणी सदस्य सरपंच वासन,श्री रमेश भाई बारिया,श्री किशोर भाई भावसार जी वडोदरा,श्री प्रभात भाई बारिया ,श्री दीपक भाई गोहिल, रामपुरा, श्री भरत भाई तड़वी जी सरपंच रामपुरा ,श्री अर्जुन सिंह अम्बालिया मांगरोल,श्री अरविंद भाई पटेल जी मांगरोल, योगेश भाई पटेल मांगरोल जी,आदि पदाधिकारी एवं स्थानीय जन लगातार जुटे हुए हैं जिससे उत्तर वाहिनी परिक्रमा में परिक्रमावासियो को असुविधा न हो
अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ के राष्ट्रीय समन्वयक मनीषा पटेल जी एवं स्वच्छता जाग्रति विंग के राष्ट्रीय संयोजक श्री राकेश चौहान जी के नेतृत्व में मंदिरों एवं मार्ग की सफाई की गई।

