अखिल भारतीय गोंड़ समाज महाधिवेशन 16-17 अप्रैल को बोड़रा बांधा ( फिंगेश्वर )में


अखिल भारतीय अमात गोंड़ समाज केंद्रीय समिति बिंद्रानवागढ़ जिला गरियाबंद (छ..ग.) के तत्वाधान में समाज का महा- अधिवेशन दिनांक 16 एवं 17 अप्रैल 2022को ग्राम बोड़रा बांधा विकासखंड- फिंगेश्वर ,जिला -गरियाबंद में आयोजित होना है ,दो दिवसीय कार्यक्रम के द्वितीय दिवस 17 अप्रेल के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन) होंगे अध्यक्षता शिशुपाल शोरी( अध्यक्ष अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन) करेंगे ,वहीं कार्यक्रमों के विशेष अतिथि के रुप में ओंकार शाह (पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष महासभा केंद्रीय समिति विंद्रानवागढ़) ,अमरजीत भगत (मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति छत्तीसगढ़ शासन ),डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम (मंत्री अजा कल्याण सहकारिता व स्कूल शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन) इंद्र शाह मंडावी( संसदीय सचिव सचिव छत्तीसगढ़ शासन) अनुप नाग (विधायक अंतागढ़) हेम सिंह नेगी (संरक्षक गोंड समाज) लोकेंद्र सिंह कोमर्रा (राष्ट्रीय महासचिव) आर .एन. ध्रुव (प्रांताध्यक्ष अजा शासकीय सेवक विकास शाखा) महेश्वर सिंह कोमर्रा, अवध राम मरकाम, दया राम नागेश,खेदू राम नेगी, जबर सिंह नागेश, संतन सिंह नेताम,पुनारद ठाकुर ,श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ( अध्यक्ष महिला प्रभाग एवं सभापति जिला पंचायत गरियाबंद) होंगे ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समाजिक जनो द्वारा जोर- शोर से युद्ध स्तर पर की जा रही है।