लंपी वायरस को लेकर कबीरधाम जिले में अलर्ट जारी , कलेक्टर मनमेजय महोबे ने जारी किए आदेश।


लंपी वायरस को लेकर कबीरधाम जिले में अलर्ट जारी , कलेक्टर मनमेजय महोबे ने जारी किए आदेश।
छत्तीसगढ़ में राज्य में लंपी स्किन डिजीज की आशंका को देखते हुए पशु चिकित्सा विभाग का मैदानी अमला अलर्ट मोड में है , वहीं गांवों का निरन्तर निरक्षण कर पशुओं को लंपी वायरस से बचाव के उपाय पशु पालकों को बता रहे हैं। लम्पी स्किन डिसीज रोग फैलने की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए कबीरधाम कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिले में हाट-बाजारों में पशु क्रय-विक्रय, पशु मेला व प्रदर्शनी सहित अन्य गतिविधियों पर आगामी आदेश तक प्रतिबंध लगाया है।
क्या है लंपी वायरस और कैसे फैलता है।
आपको बता दें कि लंपी स्किन डिजीज गौवंशीय पशुओं में फैलने वाला विषाणुजनित संक्रामक रोग है, इस रोग का मुख्य वाहक मच्छर, मक्खी एवं किलनी है ,इसके माध्यम से स्वस्थ पशुओं में यह संक्रमण फैलता है ,रोगग्रस्त पशुओं में 2 से 3 दिन तक मध्यम बुखार का लक्षण मिलता है, इसके बाद प्रभावित पशुओं की चमड़ी में गोल-गोल गांठें उभर आती है ,लगातार बुखार होने के कारण पशुओं के खुराक पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।