बाबा गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर मद्य निषेध दिवस का आयोजन

बाबा गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर मद्य निषेध दिवस का आयोजन
AP न्यूज़ पंडरिया
पंडरिया – विकास खंड पंडरिया के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया मे सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश देने वाले सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास के जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य संतोष कुमार साहू ने विद्यालय के सभी शिक्षकों एवम विद्यार्थियों को शासन द्वारा प्रेषित शपथ पत्र का वाचन कर मद्य निषेध हेतु शपथ एवम संकल्प दिलाया । उन्होंने कहा कि नशा नाश का जड़ है। नशा करने से अनेक दुर्गुण उत्पन्न होते हैं । नशा मुक्ति पर योग की भूमिका पर विस्तार से चर्चा किया गया । इसके बाद महेंद्र कंठले ने गुरु घासीदास के जीवन परिचयऔर उपदेशों के बारे में विस्तार से बताया। तत्पश्चात बच्चो के मध्य गोष्ठी, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में स्काउट गाइड के छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्राचार्य संतोष कुमार साहू, व्याख्याता योगेश कुमार गुरुदीवान, महेंद्र कंठले, ज्योति ध्रुव , शकुन पाटले एवम समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।