अक्षत कलश का पूजन कर कोटमी में स्थापना किया गया
अक्षत कलश का पूजन कर कोटमी में स्थापना किया गया। कोटमी/पवित्र पावन नगरी अयोध्या भगवान श्री राम के जन्मभूमि से आये हुये अक्षत कलश को आज पेंड्रा के दुर्गा मंदिर से कोटमी क्षेत्र के सनतानधरम प्रेमीयो एवं रामभक्तो के द्वारा अक्षत कलश को लेने के लिए शानदार सज सजज के साथ रथ को डेकोरेट करके रथ में बड़े बड़े श्री राम भगवान के ध्वजा लहराते हुए मंत्रोचरण के साथ अयोध्या से आये हुये पवित्र पावन अक्षत कलश को रथ में दस कारों के काफिले के साथ जय जय श्री राम के जय घोष करते हुए आतिशबाजी के साथ बस स्टैंड कोटमी में श्री शिव मंदिर में लाकर विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया।
तदुपरांत पवित्र पावन अक्षत कलश को रखा गया है ,सभी सनतान धर्म प्रेमीयो ने संध्या आरती में शामिल होकर अयोध्या से आये हुये पवित्र पावन अक्षत कलश का आरती उतारने के बाद जय जय श्रीराम का जय घोष से पुरा बस स्टैंड कोटमी श्री राम भक्तिमय माहौल से गुजयमान हो गया।
इस मौके पर मुख रुप से सनतान धर्म के ध्वजवाहक हर्ष छाबरिया, वरिष्ठ समाजसेवी कृष्ण कुमार साहू , मुकेश जायसवाल, रतन केसरवानी, कृपा शंकर परिहार ,शिव गुप्ता, राकेश त्रिपाठी, विनोद केसरवानी,राजेश शर्मा, संजय शुक्ला,बादल गुप्ता,अक्षत केसरवानी, अनुज साहू, कृष्ण केवट, दुर्गेश साहु, श्रीमती सीतू साहु, श्रीमती सरोज केसरवानी, श्रीमती ममता जायसवाल, श्रीमती भारती साहु,कु साक्षी साहु, श्रीमती मीना साहु, श्रीमती संगीता साहु, कु,प्रीति साहू, कु मेघा साहू कुमारी तनु साहू ,आशीष साहू ,सुमित साहू,श्रीमती विजेता साहु, कैलाश गुप्ता सनतान धर्म प्रेमीयो के द्वारा आतिशबाजी और जय जय श्री राम के जय घोष के साथ अक्षत कलश का विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया इस मौके पर भारी संख्या में मातृशक्तिओ ने पारी पारी से अक्षत कलश का आरती उतार कर पूजन किया गया एवं मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाकर प्रसाद एवं मिठान वितरण किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोटमी सकोला के सभी सनतान धरमप्रेमी का सराहनीय योगदान रहा।