अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पंडरिया ने नवीन कार्यकारिणी घोषणा किया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पंडरिया ने नवीन कार्यकारिणी घोषणा किया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पंडरिया का नवीन कार्यकारिणी घोषणा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अभाविप कबीरधाम जिला के संयोजक तुषार चंद्रवंशी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुलसी यादव,छात्र नेता राकेश(राका)चंद्राकर जी उपस्थित रहे, पूर्व में नगर मंत्री कृष्णा साहू जी थे,अतः कार्य को देखकर एकबार फिर कृष्णा साहू को नगर इकाई पंडरिया का नगर मंत्री दायित्व मिला।
उसके पश्चात संदीप साहू जी को नगर का उपाध्यक्ष बनाया तथा संदीप साहू जी ने सभी पिछली दायित्वो को भंग करके नए दायित्ववान कार्यकर्ताओं का उदभोदन किया,जिसमे नवीन नगर सह मंत्री गुलशन चंद्रवंशी, राजेंद्र साहू,गायत्री साहू, आकाश यादव,थनेश मेहरा,कार्यालय मंत्री विक्की यादव, कोषाध्यक्ष समीर शर्मा,आकाश साहू,सोशल मीडिया प्रभारी शशांक शर्मा, छवि चंद्राकर,SFD प्रमुख सुष्मा मानिकपुरी, आशा साहू, राष्ट्रीय कला मंच अंजू चंद्रवंशी, अंजू साहू,महाविद्यालय प्रमुख सोनू साहू, प्रशांत जायसवाल,नगर विद्यालय प्रमुख रामेश्वरी धुर्वे व नगर कार्यकारिणी सदस्य प्रीत तिवारी,सविता बंजारे,हेमलता यादव, रामेश्वरी धुर्वे,संदीप साहू प्रशांत जायसवाल सभी कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व मिला।
जिला संयोजक तुषार चंद्रवंशी जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी के बाद स्थापित हुआ छात्र संगठन राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के ध्येय के साथ लगातार छात्रों के हित में काम करता आ रहा है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हमेशा बढ़-चढ़कर समाज सेवा में आगे रहते हैं। विद्यार्थी परिषद शिक्षा के क्षेत्र में कई सारी मांगे समय समय के साथ उठाता रहता है।
जिसमे प्रमुख रूप से छात्र नेता राकेश चंद्राकार , संदीप साहू , सोनू साहू , थानेश महरा, राहुल साहू , समीर शर्मा , प्रशांत जायसवाल, संदीप साहू, आकाश साहू, रामास्र साहू , बहन गायत्री साहू,रामेश्वरी दुबे,हेमलता यादव,प्रीत तिवारी,उर्वशी जिसमे सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।


