सरकार को छात्र संघ चुनाव की घोषणा याद दिलाने.. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पंडरिया ने सौंपा ज्ञापन

सरकार को छात्र संघ चुनाव की घोषणा याद दिलाने.. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पंडरिया ने सौंपा ज्ञापन
AP न्यूज़ पंडरिया:
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आतें ही छात्र संघ चुनाव की घोषणा याद दिलाने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पंडरिया, जिला कबीरधाम द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन के माध्यम से घोषणा याद दिलाने का प्रयास किया। छात्र संघ चुनाव की घोषणा नहीं होने की स्थिति में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् क्रम बध्द आंदोलन को बाध्य होगी। जिसमें उपस्थित छात्र नगर मंत्री कृष्ण साहू, गुलशन चंद्रवंशी (उपाध्यक्ष)विलास,श्रवण,शशांक शर्मा, संदीप साहू,समीर शर्मा,दीपक,संदीप यादव ,चंद्रकुमार, पुरुषोत्तम, किशन साहू, सालिक साहू,अभिलाष दानी, भूमेश्वर चन्दन, वीरेंद भुनेश्वर साहू, लोमेश पटेल फलेश्वर ठाकुर उपस्थित थे।