कॉलेज रोड निर्माण में हो रही विलंब को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नगर पंचायत अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

कॉलेज रोड निर्माण में हो रही विलंब को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नगर पंचायत अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

कवर्धा : कॉलेज रोड निर्माण में हो रही विलंब को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नगर पंचायत अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन,ज्ञात हो की 1 वर्ष पूर्व पांडातराई कॉलेज में पक्की सड़क निमार्ण कराने के लिए क्षेत्र के विधायिका ममता चंद्राकर द्वारा 82:55 लाख की स्वीकृति प्रदान किया गया था जिसमें मस्जिद से लेकर महाविद्यालय तक पक्की सड़क निर्माण होना था। किंतु दुर्भाग्य की बात है अभी तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है।बरसात के समय में महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ABVP नगरमंत्री /नगर अध्यक्ष ने साफ तौर से कॉलेज रोड़ को जल्द से जल्द बनवाने की बात कही है ,और अगर ऐसा नही होता तो आने वाले दिनों में वो बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
विगत छः वर्षों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई पांडातराई महाविद्यालय पहुंच मार्ग के लिए प्रयासरत हैं किन्तु शासन प्रशासन द्वारा इस विषय पर कोई ध्यान नहीं दें रहें हैं। जिसके चलते स्वीकृति मिल जानें के पश्चात भी मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है।इस मौके पर नगर मंत्री कामता प्रसाद, नगर सह मंत्री तुषार चन्द्रवंशी शेषनारायण मिथलेश, पुष्पराज,श्रवण बिट्टू बंजारे गोलु मल्लाह एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।