अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सहसपुर लोहारा के कार्यकर्ताओं ने शासकीय गजानन माधव मुक्तिबोध महाविद्यालय सहसपुर लोहारा में व्याप्त समस्याओं को लेकर महाविद्यालय प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौपा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सहसपुर लोहारा के कार्यकर्ताओं ने शासकीय गजानन माधव मुक्तिबोध महाविद्यालय सहसपुर लोहारा में व्याप्त समस्याओं को लेकर महाविद्यालय प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंपा नगर मंत्री शरद वर्मा ने बताया कि कोरोना काल के चलते कई महीनों बाद महाविद्यालय प्रारम्भ हुई छात्र-छात्राओं से वार्ता के बाद पता लगा कि महाविद्यालय में कुछ कक्षाएं सुचारू रूप से संचालन नही हो पा रही है,पेयजल की समुचित व्यवस्था का भी अभाव है साथ ही छत्राओ के लिए गर्ल्स कामन रूम सहित कक्षाओं के आयोजन तथा छात्र-छात्राओं के बैठने हेतु कक्ष की व्यवस्था नही है। इन्ही महाविद्यालयीन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने अभाविप सहसपुर लोहारा ने प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस समय नगर मंत्री शरद वर्मा,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोमिल श्रीवास्तव,जिला एस एफ एस प्रमुख उज्वेल्ट वर्मा,नगर सहमंत्री इंद्रजीत साहू,नकुल साहू,मेघनाथ साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।