ChhattisgarhKabirdham

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई पांडातराई ने अपना नवीन कार्यकारिणी की घोषणा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई पांडातराई ने अपना नवीन कार्यकारिणी की घोषणा

AP न्यूज़ पंडरिया /पांडातराई :

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई पांडातराई ने अपना नवीन कार्यकारिणी की घोषणा। ज्ञान,शील,और एकता के मूल विशेषता को लेकर 9 जुलाई 1949 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना हुई थी तथा राष्ट्रवाद का स्वर बुलंद करता हुआ परिषद 75 वें वर्ष में प्रदेश किया।विश्वविद्यालय, महाविद्यालय इकाई से लेकर प्रदेश एवं राष्ट्रीय पटल पर विद्यार्थियों की समस्याओं के का काम विश्व के सबसे बड़े विद्यार्थी संगठन अभाविप का है स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात कर चरित्र निमार्ण से राष्ट्र निर्माण की अवधारणा को मूर्त रूप देने का काम अभाविप करती आई है। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया

मंच का संचालन कामता प्रसाद निर्मलकर ने किया

इस अवसर पर मुख्यअतिथि रूप में पांडातराई के व्यापारी संघ के अध्यक्ष विजय गुप्ता उपस्थित रहे। मुख्यातिथि ने कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि अभाविप का राष्ट्र के प्रति अग्रणी भूमिका रही है युवा ही राष्ट्र का कर्णधार है तथा सभी को नवीन कार्यकरणी को शुभकामनाएं बधाई दिए साथ ही कार्यक्रम के मुख्यवक्ता होरीलाल गबेल ने कहा कि छात्र कल का नही अपितु आज का नागरिक है साथ ही अभाविप के स्थापना काल से विस्तार से विषय रखा तथा अतिथियो द्वारा प्रतिभा वान छात्रों को सम्मानित किया। गया वहीं निर्वाचन अधिकारी नमन गुप्ता ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नए कार्यकारिणी की घोषणा की नव निर्वाचित नगर अध्यक्ष तुलसीराम यादव एवं नव निर्वाचित नगर मंत्री तुलसी यादव को दायित्व दिया गया। नगर अध्यक्ष ने नगर के कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें नगर उपाध्यक्ष कामता निर्मलकर, बिट्टू बंजारे, नगर सहमंत्री मिथलेश साहू, चमन निर्मलकर, भुलाऊ साहू, राकेश बघेल, नगर कार्यालय मंत्री हीरेन्द्र बघेल, सोशल मीडिया प्रमुख लक्ष्मण यादव, खेमलाल साहू, जनजाति प्रमुख सचिन धुर्वे, नगर कोष प्रमुख अविनाश केसरवानी अनिल यादव को दायित्व दिया गया। उक्त अवसर पर जिला संयोजक तुषार चंद्रवंशी जिला विद्यार्थी विस्तारक आतीष सिंह ठाकुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक की मंडल प्रचार प्रसार प्रमुख विक्की निर्मलकर पूर्व नगर अध्यक्ष ओमशंकर श्रीवास, पूर्व नगर मंत्री शेषनारायण, नगर प्रमुख घनश्याम राजपूत, प्रदेश के SFD सह सयोंजक नितिन वर्मा सैकड़ों की बड़ी संख्या में अभाविप के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page