अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बोड़ला ने किया महाविद्यालय में जनभागीदारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन


बोड़ला । शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला में जनभागीदारी समिति के द्वारा जनभागीदारी शुल्क को अनावश्यक वृद्धि कर अवैध रूप से वसूल रहे है तथा दिव्तीय वर्ष व तृतीय वर्ष के छात्र छात्रों से विवरणिका पत्रक के नाम पर अधिक राशि ले रहे है जिसको ले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बोड़ला ने ज्ञापन सौपा था लेकिन कि कॉलेज प्रशासन द्वारा एक सप्ताह में कोई भी निर्णय नही लिया गया जिसके विरोध में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने आज कॉलेज प्रशासन के खिलाप मोर्चा खोल दिया।

महाविद्यालय में सबसे ज्यादा जनजातीय भाई बहन पढ़ने वाले है लेकिन कोरोना कॉल में भी जनभागीदारी शुल्क को अनावश्यक रूप से वसूल रहे जिससे विद्यार्थी को काफी दिक्कतें हो रहीं है जिसके विरोध में अभाविप बोड़ला के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में 2 घंटे तक आंदोलन किया जिसके बाद जनभागीदारी अध्यक्ष व प्राचार्य ने पुलिश प्रशासन व छात्रों के बीच आश्वासन दिया गया कि शनिवार को बैठक कर छात्रो के हिट में उचित लिया जायेगा तथा विवरणिका पुस्तक में 30 रुपये तुरन्त कम किया गयाअन्यथा मांग पूरी नही होने पर जिला स्तरीय उग्र आंदोलन किया जायेगा।
आंदोलन में प्रमुख रूप से जिला संयोजक तुषार चंद्रवंशी,नगर मंत्री नितिन वर्मा,जिला SFD प्रमुख विनायक वर्मा,शैलेन्द्र मानिकपुरी, दीपक वर्मा, राजेश तिवारी, छत्रपाल वर्मा, सूरज वर्मा, गजाधर, युवराज विश्वकर्मा, जयपाल, युवराज साहू, राधिका पाठक, मानसी, अजय,मनीष,विकास, रूपेश,हेमु सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।