अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बोड़ला ने शुल्क बढ़ोतरी को लेकर जनभागीदारी को जगाने के लिए किया सद्बुद्धि हवन यज्ञ

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बोड़ला ने शुल्क बढ़ोतरी को लेकर जनभागीदारी को जगाने के लिए किया सद्बुद्धि हवन यज्ञ

बोड़ला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बोड़ला के कार्यकर्ताओं ने जनभागीदारी शुल्क के बढ़ोतरी को लेकर जनभागीदारी के खिलाफ महाविद्यालय में प्रदर्शन किया। विद्यार्थी परिषद् ने जनभागीदारी को सद्बुद्धि देने के लिए ईश्वर से मनोकामना भी की।

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि महाविद्यालय में जनभागीदारी द्वारा जनभागीदारी शुल्क बढ़ाकर ले रहे है जिसके विरोध में विद्यार्थी परिषद ने जनभागीदारी समिति के लिये सद्बुद्धि हवन किया। विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा फार्म की हार्डकॉपी जमा करने आ रहे है,इन दिनों दुर्ग हेमचंद विश्विद्यालय द्वारा ऑनलाइन परीक्षा फार्म को लेकर शेड्यूल जारी किया है। परीक्षा फार्म भरने के समय 1100 से लेकर 1610 रुपये लिया जाता है।

इसके बाद विवेकानंद कॉलेज में स्वाध्यायी छात्रों से जनभागीदारी के नाम पर 400 रुपये तक राशि वसूला जा रहा है। इससे छात्रों में नाराजगी है, क्योंकि पिछले साल 300 रुपये लिया गया था। इस बार राशि बाद दी गई है। अब 400 रुपये लिया जा रहा है।जबकी जिले के सबसे बड़े पीजी कॉलेज में 300 रुपये लिए जा रहे है। जबकि स्वामी विवेकानंद कॉलेज में वनांचल क्षेत्र से विद्यार्थी परीक्षा दिलाने के लिए आते है।

जानकारी के अनुसार स्वाध्यायी छात्रों से 400 रुपये , प्रायोगिक शुल्क 250 रुपये व पर्यावरण विषय 15 रुपये लिया जा रहा है ।वही दूसरी ओर हेमचंद विवि अग्रेषण शुल्क मात्र 30 रुपये ले रही है। इस संबंध में छात्रों का कहना है कि कॉलेज द्वारा ज्यादा राशि लिया जा रहा है। जबकि वे केवल पांच दिन ही परीक्षा दिलाने के लिये यहाँ आते है। हर साल स्वाध्यायी छात्रों से राशि लिया जाना गलत है।।

सुविधा देने का करते है दावा : विद्यार्थियों ने बताया कि यह राशि परीक्षा के दौरान सुविधा देने का दावा किया जाता है। लेकिन ऐसी कोई खास सुविधा नही मिलती।स्तिथि इतनी खराब होती है कि परीक्षा के दौरान छात्रों की संख्या ज्यादा होने पर बरामदे में बैठा दिया जाता है जिससे असुविधा होती है।

बीते साल हुआ था विरोध प्रदर्शन : पिछले साल शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला में विद्यार्थियों से जनभागीदारी शुल्क लिए जाने को लेकर विरोध किया गया था तब स्वाध्यायी परीक्षा दिला रहे थे। जनभागीदारी द्वारा 300 शुल्क लिए थे तब विरोध प्रदर्शन हुआ था।

जिला विद्यार्थी विस्तारक आतिश ठाकुर ने बताया की विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र हित की मुद्दों को लेकर निरंतर कार्य करते आई है और निरंतर कार्य करते रहेगी हमने जनभागीदारी से मांग की है की जल्द से जल्द जनभागीदारी शुल्क कम किया जाय अन्यथा विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रखेगी

प्रदेश SFD सह संयोजक नितिन वर्मा के कहा कि जनभागीदारी की ओर से प्रत्येक वर्ष शुल्क में वृद्धि किया जा रहा है, जो गलत है नियमित छात्रों से तो वसूल किया ही जा रहा है, इसके साथ ही स्वाध्यायी छात्रों से भी वसूल कर रहे है यहाँ अधिकांश विद्यार्थी ग्रामीण परिवेश है जो कृषि के साथ पढ़ाई करते है एक बार प्रवेश के समय और दूसरी वार परीक्षा फार्म डालने के समय शुल्क देते है ।जनभागीदारी समिति इसलिये बनाया जाता है कि कॉलेज और छात्रों के सुविधा के लिये बाहर से अतिरिक्त फंड ला सके , ना कि छात्रों से 400 रुपये लेने के लिये।

छात्रों ने कुछ महीने पहले जनभागीदारी मद से हिंदी व अंग्रेजी के अध्यापक लाने को लेकर मांग किया था क्योंकि महाविद्यालय में 12कक्षाएं संचालित होती है, पर जनभागीदारीयो ने कुछ भी निर्णय नहीं लिया यही तक ही नही कॉलेज कैम्पस से तीन से चार साइकिल चोरी हो चुका का इस पर भी कोई ध्यान नही है केवल इन्हें छात्रहित के नाप पर फीस वसूल करने आता है इसे लेकर जल्द ही विरोध प्रदर्शन लिया जाएगा।

इस प्रदर्शन में जिला विद्यार्थी विस्तार आतिश ठाकुर, प्रदेश SFD सह संयोजक नितिन वर्मा, शैलेन्द्र मानिकपुरी, नगर मंत्री तुलसी यादव, राजेश तिवारी,रूपेश भट्ट,मिथलेश साहू,निशा लांझी, उपासना वर्मा,ईश्वर वर्मा,लीला यादव दिव्यानी वर्मा,नगर सह मंत्री राजेश यदु,प्रभा, छत्रपाल वर्मा, रिखी चंद्रवंशी,लोकेन्द्र यदु, वेदांत चौहान, अजय, अरविंद, दीपक, खिलेंद्र,अभिषेक सहित विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

40 घंटे के ड्रामे के बाद पाक सेना के ऑपरेशन में TTP के 33 आतंकी ढेर, दो कमांडो की भी गई जान

Pakistan Army killed 33 TTP Terrorists: पाकिस्तानी सेना ने 40 घंटे तक चले तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के ड्रामे का खात्मा कर दिया है। फौज ने टीटीपी के सभी 33 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है। सेना के ऑपरेशन के बाद मौके से आसमान में काला धुआं उठता दिखाई दे […]

You May Like

You cannot copy content of this page