अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बोड़ला ने किया उग्र आंदोलन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बोड़ला ने किया उग्र आंदोलन

बोड़ला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बोड़ला ने स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर कार्यकर्ताओं ने सौपा प्राचार्य के नाम ज्ञापन विद्यार्थी परिषद छात्रहित,शिक्षाहित व समाजहित मे कार्य करने वाला देश का आग्रणी छात्र संगठन है अभाविप शिक्षा व छात्रों से ज़ुड़े मुद्दों के समाधान हेतु प्रयासरत रहता है महाविद्यालय के छात्रों को आ रहे विभिन्न समस्याओं की ओर आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहती है एवं जल्द से जल्द इन सभी बिंदुओं पर निराकरण नही होने पर किया छात्र हुंकार किया।

जिला कार्यसमिति सदस्य नितिन वर्मा ने कहा विद्यार्थी परिषद सदैव छात्रहित के लिये आवाज उठाती आई है कुछ लोगो ने छात्रों को आंदोलन में जाने के लिये भड़काने का काम किया लेकिन छात्रशक्ति अभाविप के आंदोलन में अधिक संख्या में छात्रशक्ति ने भाग लिया तथा अभाविप के 14 सूत्रीय मांग में 8 मांगों को पूरा किया गया।इस आंदोलन में जिला संगठन मंत्री अभिषेक पांडेय,जिला संयोजक तुषार चंद्रवंशी, नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश मानिकपुरी,नगर मंत्री राधिका पाठक,जिला कार्यसमिति सदस्य हेमलता बैरागी सहित 200 छात्रशक्ति ने आक्रोश प्रदर्शन किया।