श्रीराम जीवन बीमा सेवा केंद्र से मिलेगी सुविधा – अजीत चंद्रवंशी
श्रीराम जीवन बीमा सेवा केंद्र से मिलेगी सुविधा
कवर्धा/ श्रीराम जीवन बीमासेवा केंद्र से गायत्री मन्दिर के पास स्तिथ कार्यालय उदघाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजीत चंद्रवंशी प्रदेश अध्यक्ष सर्व पिछड़ा वर्ग महासभा ,कोषध्यक्ष जिला भाजपा अजीत चन्द्रवँशी ने कहा कि श्रीराम फाइनेंस देश बड़ी कंपनी है जिसमे विभिन्न प्रकार के वाहन ऋण में उपलब्ध कराते है जिससे बहुत से बेरोजगार साथी रोजगार के अवसर प्राप्त किये है इस कंपनी की विस्वसनीयता आम जन में है ,चुकी श्रीम बीमा कम्पनी श्रीराम फाइनेंस की सह ईकाई है इसलिए आमजन बीमा कंपनी से योजनाओं का लाभ ले सकते है ग्रामीण छेत्र में कृषि कार्य का बीमा भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अकाल की स्तिथि में किसानों को उनके उपज के नुकसान की छतिपूर्ती राशि मिल जाता है इसलिए गावो में कृषकों से मिलकर फसल बीमा कराने प्रोत्साहित किया जाना चाहिए
बीमा का बहुत ही अधिक महत्त्व है समाज मे इसकी उपयोगिता को जनजागरण के तहत बताने से आमजन के ध्यानाकृष्ट होगा
जनपद उपाध्यक्ष ,जिला भाजपा महामन्त्री वीरेंद्र साहू ने कहा कि श्रीराम ट्रांसपोर्ट बहुत अच्छी फाइनेंस कंपनी है जिसमे स्वयं एवम कुर्मी ट्रांसपोर्ट के 23 गाड़ी एक साथ फाइनेंस करवाये थे 1974 से प्रारमम्भ श्रीराम कंपनी का बीमा केंद्र बहुत सुविधा पूर्ण रहेगा
भाजपा एन जीवो प्रकोष्ठ प्रकोष्ठ के संयोजक बलराम साहु से बीमा कंपनी के फायदे को विस्तार से बताए
जनपद सदस्य अमित चन्द्रवँशी ने कहा कि श्रीराम बीमा का गाँव गाँव मे जाकर कम्पनी के कार्यकर्ता उचित जनकारी देंगे तो निश्चित रूप से आमजन इससे जुड़ेंगे
सुजीत शील एरिया मैनेजर श्रीराम बीमा रायपुर ने कहा कि देश की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट फाइनेन्स कम्पनी का शह श्रीराम बीमा आमजन को सुविधाएं मिले इसलिए इस कार्यालय को सुरु किया जा रहा है
aso कार्यालय प्रभारी रूपेश चन्द्रवँशी ने कहा कि इस कार्यलय के माध्यम से उपभोक्ताओं को उचित सुविधा मिले इस दृस्टिंकोण से कार्य किया जावेगा
आज आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करता हु